रोग प्रतिरोधक शक्ति और प्रक्शालक (सैनिटाइज़र) मे रिश्ता
रोग प्रतिरोधक शक्ति और प्रक्शालक ( सैनिटाइज़र ) मे रिश्ता - सोचिएगा जो लिख रही हू ! हम बहुत सारे विग्यापन देखते है और तुरन्त जाकर खरीद लेते है ! ऐसा एक सामान है - " प्रक्शालक ( सैनिटाइज़र )"! ऐसा ही एक विग्यापन देखा जो बडो को ही नही बल्की बच्चो को भी लक्श्य बनाता है ! खास्कर आजकल कोरोना के टाइम पर मैने लोगो को प्रक्शालक ( सैनिटाइज़र ) से नहाते हुए देखा है ! 😀😀 ये समझे सफ़ाइ / सैनेटाइज़ेशन किस लिए होता है ? सफ़ाइ / सैनेटाइज़ेशन वहा ज़रूरी है जहा बीमारियो से लडने की शक्ती लोगो की कम होती है या बीमरी से सन्क्रमित होने की सम्भावना अधिक हो ! सोचिए ऐसी कौनसी जगह है ? हम सब जानते है कि ऐसी जगह एक हस्पताल है या जनता शौचालय है ! इस्लिए " प्रक्शालक ( सैनिटाइज़र )" का उपयोग केवल इनही जगहो पर इस्तेमाल करना चहिए ! अब एक दूसरा नज़रिया ! हम अगर " प्...