Posts

Showing posts from January, 2019

बीमारिया शरीर मे किस तरह से प्रवेश करती है?

Image
हमारे रहन - सहन मे अन्तर होने से और प्रौसेसड खाना खाने की वजह से , नई नई बीमारिया आ रही है ! इतना ही नही , बीमारिया कम उमर मे लोगो को होने लगी है जैसे की डायबिटीज़ टाइप - १ ! सामान्य विग्यान के अनुसार , खून का पी . एच ७ . ३५ - ७ . ४५ के बीच होना चाहिए ! जो की थोडा सा अल्कलीन होता है ! मगर प्रौसेसड खाना खाने से और हाई प्रोटीन खाना खाने से हमारे खून का पी . एच खराब हो जाता है और असिडिक बन्ने लगता है ! इस्लिए मिनरल्स और अन्य अलकलीन पदार्थो को अपना अपना घर ( अन्ग ) छोडकर बाहर खून मे आना पडता है ! इसी से बीमारियो की शुरुवात होती है ! अगर हमारा खान - पान सही मात्रा मे होगा तो हम बीमारियो से दूर रहेन्गे ! मतलब : ८० % अलकलीन और २० % असिडिक ! हमारे शरीर की हर हरकत , गतीविधी जैसे बोलना , चलना , भागना , सान्स लेना , अशुध हवा , और असिडिक खान - पान हमारे शरीर मे असिड का उत्पादन करता है ! इसलिए , ८० % अलकलीन खाना पीना खाने से खून का पी . एच सह