गलत धारणा - सुबह की शुरूवात नीबू पानी से होनी चाहिए !

                                     गलत धारणा - सुबह की शुरूवात नीबू पानी से होनी चाहिए !



हमार पारम्परिक खाना पकाने का तरीका बहुत ही उच्च कोटी का वैज्ञानिक तरीका है  ! अगर हम उनको समझकर अपनाए तो हम कभी भी गलत नहीं होंगे !

नीबू हो या कोई भी फल और सब्ज़ी - एक प्राकृतिक देन है और अगर हम उनका सही तरीके से सेवन करें तो वह एक तरीके की दिव्या सीख है - क्यूंकी आजकल हम बहुत सारी गलत धारणाओं से घिरे हुए है !

बहुत सारे लोगो का विश्वास है के हमें सुबह उठकर गरम पानी में नीबू निचोड़कर लेना चाहिए ! आगे देखते है ये गलत है या सही !

गरम पानी में नीबू और शहद लेने का कारण होता है - वजन काम करना, मेटाबोलिज्म को बढ़ाना , या डीटॉक्सीफिकेशन करना, इत्यादी ! क्या ये सही है?


  • नीबू के पोषक तत्व हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थो को निकालने में सहायक होते है !
  • नीबू में विटामिन "सी " की मात्रा अधिक होती है !
  • नीबू में मौजूद पोषक तत्व में मूत्रवधक गुण पाए जाते है - जिसकी वजह से पानी अधिक मात्रा में शरीर से निकलने की आशंका हो सकती है !
  • गरम पानी जो १० मिनिटो तक गरम किया हुआ हो, उसमे विटामिन सी की मात्रा १०% तक काम हो सकती है !
  • विटामिन सी सब विटामिन्स में सबसे काम स्थिर है जिसका अर्थ है कि वायु  / हवा के संपर्क में आते ही उसकी उपयोगिता कम होने लगती है !
  • जितना ज्यादा गरम पानी उतना ही काम " विटामिन सी " आपको मिलेगा !

इसके अलावा - जब  सुबह उठते है तो , ५-८ घंटे के उपवास के बाद , आपने पहले से ही काफी पानी खो दिया है  - चाहे वो सास लेने के द्वारा हो  / मूत्र के द्वारा हो - नीबू पानी पीने से और पानी आपके शरीर से निकलेगा और आपको कमज़ोर करेगा !

                                            इसलिए सुबह उठकर नीबू पानी नहीं लेना चाहिए !

फिर सही तरीका क्या है नीबू लेने का ? - हमारा पुराना परम्परागत तरीका ! 

पुराने समय में - नीबू के रस को  सब्जी में खाने से बिलकुल पहले निचोड़ा जाता था - इसके फायदे -

  • हवा / वायु से कम से कम संपर्क - विटामिन सी के खराब होने की संभावना काम से कम !
  • खाना अच्छी तरह से हज़म होगा !
  • जब ज्यादा "विटामिन सी" मिलेगा तो बीमारी से लड़ने की क्षमता बढ़ाएगा !
  • शरीर के बाहर - "नीबू" में एस्कॉर्बिक एसिड होता है - जो दातो को खराब करता है ! खाने में लेने की वजह से यह दातो के संपर्क में नहीं आता - इसलिए दांत भी सुरक्षित रहते है !

                                  !! इसलिए सबसे अच्छा तरीका नीबू लेने का केवल खाने के साथ ही है !!

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Nuts to be Consumed in Night – Why?

Nature's Diet is the BEST HEALING DIET

Myth - Brown sugar is healthier than white sugar