सॉल्युबल फाइबर के लाभ
सॉल्युबल फाइबर के लाभ सॉल्युबल फाइबर किस तरह हमें लाभ देता है ? सॉल्युबल फाइबर मुलायम और चिपचिपा होता है और पानी को सोखता है ! पानी को सोखने के बाद वह हमारी पाचन प्रणाली में "जैल की तरह एक पदार्थ" बनाता है ! सॉल्युबल फाइबर शौच को नरम करता है ! सॉल्युबल फाइबर कोलेस्ट्रॉल को बाँधकर शरीर से बाहर निकालता है या उसके सोखने की प्रक्रिया को धीरे कर देता है ! इसलिए कहा जाता है, कि सॉल्युबल फाइबर खून में शुगर और कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को नियंत्रित करता है ! सॉल्युबल फाइबर हमारी आंतड़ियो में अच्छे बॅक्टेरिआ को बढ़ाता है , जिसकी वजह से इम्युनिटी बढ़ने में सहायता होती है ! सॉल्युबल फाइबरकी वजह से पेट भरा हुआ रहता है और जल्दी खाली नहीं होता, इसलिए वज़न कम करने में भी सहायक होता है ! फल और सब्जियों में सॉल्युबल और इंसुलुबल फैबर की मात्रा बिलकुल सही मात्रा में होती है इसलिए अगर हम इनको अगर ७०% अपने रोज़ के खाने में शामिल करते है तो हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे !