स्वयं से प्रश्न करें - बाज़ार में आया नया पानी जिसे हम स्मार्ट वॉटर कहते हैं, क्या वो वाकई स्मार्ट वाटर है?
स्वयं से प्रश्न करें - बाज़ार में आया नया पानी जिसे हम स्मार्ट वॉटर कहते हैं, क्या वो वाकई स्मार्ट वाटर है?
हमें बोला जाता है, के जिस पानी में कैल्शियम और मैग्नीशियम है, वह हार्ड वॉटर है ! क्या ये सही है ?
कुछ सच्चाई देखते है बाज़ार में मिलते हुए बोतल के स्मार्ट पानी में! इस स्मार्ट पानी में पोटासियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम जैसे मिनरल्स को फिर से डाला गया है! इसके साथ, इसमें थोड़ा शुगर और सोडियम भी डाला गया है!
मुझे ये समझना है के जो प्राकृतिक पानी है जिसमे कैल्शियम और मैग्नीशियम है, वह हार्ड वॉटर है और इनको निकालकर फिर से ऐड करने पैर यह स्मार्ट वॉटर हो जाता है !😤😤😤😤
हम ये भी जानते है, के प्राकृतिक वस्तुए ज्यादा आसान होता है हजम करना अप्राकृतिक चीज़ो के स्थान पर ! ये स्मार्ट वॉटर हमें भारत में १०७/- रूपए लीटर मिलता है!
और बाते ध्यान में रखना बहुत ज़रूरी है ! 👈👇
कोई भी मशीन हैवी मेटल्स , साल्ट, मैटेलिक आयोन्स को नहीं निकाल सकते! 😧 इसलिए हम किसी भी तरीके का बॉटल्ड वॉटर अगर पीते है, तो वह केवल हमारे दिमाग को संतुष्ट करने के लिए है !
स्मार्ट वॉटर हमें किस तरीके से नुक्सान पहुंचा रहा है ? 😨😨😨
१. वह हमारे सिस्टम को कमज़ोर कर रहा है, जिससे हमें और ज्यादा बड़ी बीमारी होने के चान्सेस है ! 😱😱
२. कम्पनिया हमें उस पानी चार्ज करती है, जो प्रकृति हमें फ्री में दे रही है ! 😮😮
तो आप खुद सोचिये के आप स्मार्ट है या कंपनिया स्मार्ट है ज्यादा?
पानी स्मार्ट हो सकता है , कम्पनिया ज्यादा स्मार्ट है, मगर हमें प्रूव करना है के हम सबसे ज्यादा स्मार्ट है! क्या हम तैयार है?😋😋
Comments
Post a Comment