गलत धारणा - शाकाहारी भोजन मे प्रोटीन की कमी होती है!
एक सामान्य गलत धारणा यह है कि शाकाहारी भोजन मे प्रोटीन की कमी होती है ! एक विचार जो इस गलत धारणा को बढ़ावा देता है वह है के हम मनुष्यों को प्रोटीन ज्यादा मात्रा मे चाहिए होता है !
मगर वैज्ञानिक अध्ययन से ये बात कही गयी है के प्रोटीन ज्यादा मात्रा मे खाने से गुर्दो यानी किडनी के ऊपर गलत / हानिकारक प्रभाव पढता है !


बीमारी रहित जीवन के लिए हमें प्राकृतिक अनुपात अर्थात प्रोपोरशन में ही फैट, प्रोटीन, और कार्बोहायड्रेट खाना चाहिए, वह भी प्राकृतिक रूप में !
Comments
Post a Comment