क्यु दूध नही, और क्यु दही और पनीर के लिए हा!
दूध पीना महन्गा पड सकता है , केवल बडो को नही बल्की बच्चो को भी ! दूध एक कारण हो सकता है , डायबिटीस शुरू होने का चाहे वोह टाइप १ / टाइप २ हो ! या डायबिटीस की मात्रा बढाने के लिए ! कारण समझते है क्यू ! दूध मे लैक्टोज़ नाम की सुगर होती है , जिसे हज़म करने के लिए लैकटेस नाम का एन्ज़ाइम चाहिए होता है ! विग्यान की शोध के अनुसार , लैकटेस एन्ज़ाइम ६५ % आबादी मे ७ साल की उमर के बाद खतम हो जाता है ! इस्लिए इन्सान के लिए दूध हज़म करना बहुत मुश्किल होता है ! बाकी ३५ % आबादी मे लैकटेस एन्ज़ाइम उमर के हिसाब से कम होता जाता है ! अगर लैक्टोज़ हज़म भी होता है तो वो ग्लूकोज़ और गैलैटोज़ मे ब्रेक होता है ! क्यून्की दूध मे फ़ाइबर नही होता , इस्लिए खून मे सुगर तुरन्त बढ्ती है , जो हमे डायबिटिक्स मे तुरन्त पता चलती है ! इस्लिए हमे दूध नही पीना चाहिए ! क्यू दही और पनीर खा सकते है ? दही जब बनता है तो , लैक्टोज़ लैक्टिक असिड मे बदल जाता है ! ...