हमारा खान-पान किस तरीके का होना चाहिये - ८०% अल्कलीन और २०% असिडिक
१ जनवरी 2019 के ब्लोग मे हमने पढा था , हमारा खान - पान ८० % अल्कलीन और २० % असिडिक होना चाहिये ! खाना बाहर से असिडिक भले ही दिखता हो , जैसे की सन्त्रा , नीबू ! परन्तु हज़म होने पर वो अल्कलीन ही हो जाते है ! इसलिए वो हमारी सेहत के लिए अच्छे होते है ! हम कैसे पेहचाने के कौनसा खाना अल्कलीन है और कौनसा असिडिक ? हम केवल एक चीज़ ध्यान रक्खे , कि बहुतायत सब्जिया और फल अल्कलीन होते है ! अनाज , दाले , नट्स , मासाहारी खाना बहुत ज्यादा मात्रा मे असिडिक होते है ! इस्लिए हमारा ८० % खाना अल्कलीन अर्थात फल और सब्जियो का होना चाहिए ( ४० % कच्चा और ४० % पका हुआ ) और २० % असिडिक अर्थात बाकी की चीज़ो का ! जब हम इस तरह का खाना का सेवन करेन्गे , हम अपने शरीर को बहुत समय तक बीमरियो से दूर रख सकते है ! क्युन्की हमारा शरीर भी प्राक्रतिक है , इस्लिए जितना प्राक्रतिक खाना होगा , उतना हमारे सेहत के लिए अच्छा ! इस्के बारे मे हम मार्च १५ , २...