बाज़ार में नया: अल्कलाइन पानी थेरेपी - सही या गलत?
बाज़ार में नया: अल्कलाइन पानी थेरेपी - सही या गलत? कुछ सच भरे तथ्य : १. अगर आपके नल के पानी में भारी मेटल्स या साल्ट है , चाहे वह आरो हो या कोई भी मशीन, बारीक अक्षर में लिखा होता है पदार्थ जो मशीन नहीं निकाल सकती है - मेटालिक आयोन्स और कोई भी साल्ट जो नल के पानी में पाए जाते है ! २. असल में कोई भी कमपनी आपके नल के पानी की कभी भी जांच नहीं करती आपको मशीन बेचने से पहले - ठीक कहा!! ३. अगर आप कोई भी पानी की मशीन खासकर एल्कलाइन पानी बनाने वाली मशीन हार्ड वाटर में इस्तेमाल करते है तो, उसकी वारंटी ख़तम हो जाती है या उसकी मरम्मत करवाने में बहुत ज्यादा पैसा खर्च हो जाता है ! ४. आपको वह मशीन हर ६ हफ्ते में एक बार ज़रूर साफ़ करनी होती है या करवानी होती है , जो बहुत ही मुश्किल है - ८ स्टेप्स है उसमे, पार्ट्स अलग करने से लेकर चेमिकल्स से सफाई करने तक ! इसलिए, सोचिये , प्रश्न पूछिए - ये एल्कलाइन पानी सप्लाई मशीन खरीदने से पहले! एक जागरूक ग्राहक बनिए ! अगर आप अपने लिए डायट प्लैन बनवाना चाहते है / ...