क्या चावल "ग्रेन ओफ़ लाइफ़" है? सच या झूठ
चावल को बहुत सारी पदविया दी गई है ! जैसे : * ग्रेन ओफ़ लाइफ़ * यू सी राइस , आइ सी लाइफ़ खुद से सवाल करे , कया चावल वाकई इतना अच्छा है , जिस तरह से इस्को बताया जाता है ? चावल तो सैकडो सालो से खाया जा रहा है और वह भी पूरी दुनिया मे ! करीब करीब १ / ५ हिस्सा खाने का चावल ही है ! फ़िर क्यु हुआ चावल खाने से तकलीफ़ ? चावल का प्रचार किया जाता है के चावल मे बहुत सारे पानी मे घुलने वाले वाइटामिन्स है , जो सेहत के लिए बहुत अच्छे होते है ! ध्यान देने वाली यह बात है कि चावल को हम जब पानी से धोते है , तो क्या ये पानी मे घुलने वाले वाइटामिन्स भी धुल नही जायेन्गे ? चावल मे भी एमाइलोज़ और एमाइलोपक्टिन नाम के स्टार्च होते है ! इनकी वजह से हमारे खून मे शुगर तुरन्त बढ जाती है , क्युन्की चावल मे भी फ़ाइबर नही होता ! चावल की वजह से केवल : १ . मोटापा बढ सकता है ! २ . १०० ग्राम चावल मे ८६ ग्राम शक्कर के बराबर स्टार्च होता है ! ३ ...