गेहू: केवल स्टार्च और ग्लूटेन: खाना चाहिए या नही?
गेहू मे अब केवल स्टार्च और ग्लूटेन है ! समझते है कैसे ! ये दोनो ही गेहू का अभिन्न हिस्सा है ! तो क्या हुआ , हम इन्से इतना घबरा क्यू रहे है ? और क्यू सब आजकल इन्की इतनी बाते करते है ? क्यू कई लोग आजकल ग्लूटन - मुक्त खाने की बात करते है ? हम तो पुरखो के ज़माने से गेहू खाया है , तो तब गेहू और आज के गेहू मे क्या फ़रक है ? आज का आधुनिक गेहू बहुत अलग है ! आज का गेहू जो है , " ग्रीन रेवोल्यूशन " की वजह से उस्मे वैग्यानिक द्वारा बहुत सारे " जेनेटिक परिवर्तन " लाए गए है ! इस्के कारण हमारे शरीर मे बहुत सारी बीमारिया क प्रवेश हो गया है ! ध्यान देने वाली बात है : २ ब्रेड के पीस २ टबलस्पून चम्मच से ज्यादा शक्कर हमारे खून मे बढाती है ! आधुनिक गेहू खाने से , केवल मोटापा ही नही बढता , बल्की डाइबिटीज़ और दिल की बीमारिया भी या तो शुरू हो जाती है या जिन्को ये बीमारिया है , उन्की बीमारिया बढ जायेन्गी ! आपका फ़ैसल...